रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में दिवाली पर्व को बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु सुहास एडीएम (प्रशासन) व विद्यालय के अध्यक्ष एमएलसी दिनेश कुमार गोयल को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छठी से आठवीं कक्षा तक एकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छठी से बारवी कक्षा तक फैशन शो कार्य क्रम का आयोजन किया। एकल डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सबका मन मोह लिया तथा आधुनिक फैशन का प्रदर्शन करने वाली छात्रों ने वेस्ट मेटेरियल से तरह तरह की ड्रेस पहनकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। 

होम साइंस में तरह-तरह के प्रोजेक्ट ह्यूमन इकोलॉजी तथा फैमिली साइंस, फन विदाउट फायर (पान लड्डू, चिप्स चाटआदि) व्यंजन बनाए गए। तथा तरह तरह के खेल खिलाए गए। तथा आज क्राफ्ट में  बहुत सुंदर सुंदर वस्तुओ की प्रदर्शनी हुई और इसके साथ ही कई प्रकार की पेंटिंग को भी इसमें दिखाया गया। इसके साथ ही चारों सदन की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर सदन में रंगोली प्रथम रही तथा सीनियर सदन में रंगोली प्रथम रही। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

Winners of Rangoli competition

सीनियर वर्ग : 
कस्तूरबा हाउस कसब, इसना, ज्योति रावत, तनुता,नेहा, छवि

जूनियर वर्ग
खुशी भारिया, ऋषिका राणा, वंशीका,हर्षिता, निकिता शक्या, चारू

एंकर्स : 
श्रेया भारद्वाज , अन्वेषागर्ग , शैली तिवारी
Previous Post Next Post