रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर मे हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के आज छठे दिन शनिवार 1अक्टूबर को मां कात्यायनी कि पुजा अर्चना प्रातः काल आचार्य द्वारा मन्त्रोउच्चारण के  महंत गिरिशा नन्द गिरी महाराज व भक्तों द्वारा भोग लगाया गया एवं साथ भव्य श्रृंगार मां देवी कि धुप आरती दीप आरती कि जिसमें सैकड़ों भक्तगण महिलाओं एवं पुरुषों बच्चों ने आरती में भाग लिया एवं माता को चुनढी प्रसाद चढ़ाकर मथाटेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पंडितों द्वारा शक्ति की उपासना शुरू की गई। एव साथ देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरी जी महाराज के सानिध्य में विध्वान पंडितों द्वारा शतचंडी पाठ शुरू किया। देवी मंदिर महंत गिरिशा नन्द गिरी जी महाराज कि आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप यानि मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। मां कात्यायनी सफलता और यश का प्रतीक हैं. वे सिंह पर सवार होने वाली देवी हैं, जो चतुर्भुज हैं वे अपनी दो भुजाओं में कमल और तलवार धारण करती हैं. एकभुजा वर मुद्रा और दूसरी भुजा अभय मुद्रा में रहती हैं मां कात्यायनी कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में प्रकट हुई थीं, इस वजह से इनका नाम कात्यायनी पड़ा. यह अपनें भक्तों को अभय प्रदान करती हैं क्योंकि इनकी उत्पत्ति ही अत्याचार का अंत करने के लिए हुआ था. ऋषि-मुनियों को असुरों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए मां दुर्गा ने अपना कात्यायनी स्वरूप धारण किया था  मां कात्यायनी की पूजा विधि विधान पूर्वक कि गई 

महायज्ञ के प्रमुख आचार्य राम मनोहर अग्निहोत्री एवं आचार्य नित्यानंद द्वारा एवं श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के पंडितों ने नवरात्रि के पावन पर्व में मां कात्यायनी कि पुजा अर्चना कि एस आर सुथार बताया कि पर  प्राचीन सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज के सानिध्य एवं  आशीर्वाद से कार्यक्रम चल रहा है।आज मौके पर लाल बाबा मंदिर नसरतपुरा के महंत महेशचंद्र वशिष्ठ जी महाराज , राजीव अग्रवाल भाजपा नेता महंत विजय गिरी जी महाराज शिव मंदिर पटेल नगर, स्वामी रमेशानंद गिरिजी महाराज , नरेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, सुंदर भाटी समाजसेवी हिमांशु पाराशर, शिव कुमार एवं अन्य साधु संत एवं श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने शत् चण्डी महायज्ञ में मां कात्यायनी पूजा मंत्रचन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥ कि मंत्र साथ पुजा अर्चना गई।
Previous Post Next Post