रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- 17 और 18 दिसम्बर 2022 को शिवशक्ति धाम डासना में होने वाली धर्म संसद को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के बीच संघर्ष शुरू हो गया है।आज मसूरी थानाध्यक्ष आर सी पंत ने दल बल के साथ शिवशक्ति धाम डासना जाकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को धर्म संसद की तैयारी बैठक सहित धर्म संसद को आयोजित न करने का तुगलकी फरमान सुनाया और आदेश न मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।इसके लिये थानाध्यक्ष आर सी पंत ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को एक नोटिस भी दिया जिसका उत्तर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने तभी दे दिया।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने नोटिस के लिखित जवाब में कहा की 6 नवम्बर को होने वाली बैठक तो केवल उनके कार्यकर्ताओ की बैठक है तथा धर्म संसद शिवशक्ति धाम डासना का परम्परागत आयोजन है जो कि किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं बल्कि मन्दिर के अंदर होता है।इस आयोजन के लिये कोई भी अनुमति अपेक्षित नहीं है। अतः पुलिस प्रशासन धर्म संसद के मामले में अनाधिकृत चेष्टा ना करे।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के उत्तर के बाद थानाध्यक्ष मसूरी ने परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण डासना में यह आयोजन किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।
पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से शिवशक्ति धाम डासना के सन्तो और हिन्दू संगठनों में बहुत आक्रोश है।
Previous Post Next Post