रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार मे शादियो का सीजन शुरू होने के साथ गैस की कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है। गैस संचालक व होकर्स से साठगांठ से घर तौली गैस कम करके सिलेंडरों मे दी जा रही है, शहर में चर्चा है की यह गोरखधंधा इण्डेन, भारत दोनो एजेन्सियो के सिलेंडर मे की जा रही है, कई बार इनकी शिकायत उपभोक्ताओ द्वारा विभाग को की जा रही है। 

विभाग मात्र खाना पूर्ति करके शिकायत का निस्तारण कर देता है, आजकल शादियो का सिलसिला जोरो पर चल रहा है होकर्स उपभोक्ताओ के यहाँ सिलेंडर को लेकर चलते सस्ते मे मोटी रकम देकर सिलेंडर से गैस निकालकर उपभोक्ताओ को धोखा दे रहे है, प्रशासन व विभाग यह सब आराम से देख रहे है।
Previous Post Next Post