रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में कार्तिक शुक्ल एकादशी का पर्व मनाया गया।चातुर्मास की समाप्ति के बाद भगवान हरि विश्राम की मुद्रा से उठ जाते हैं।
कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने मां सरस्वती और उसी के पौधे पर दीप किया। उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में भैया बहनों को अपने त्यौहार ,अपनी परंपराएं एवं भारतीय पर्वों का महत्व एवं उनको बनाने की विधि सिखाई जाती है। 

जिससे हम अपने गौरवशाली भारत के महत्व को समझ सके। इसी श्रृंखला में विद्यालय में देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आचार्या  संगीता सैनी ने तुलसी विवाह की कथा बड़े सरल शब्दों में सभी भैया बहनों को सुनायी एवं प्रधानाचार्य दीदी ने तुलसी विवाह की आरती सभी भैया बहनों एवं आचार्य परिवार के साथ सस्वर गाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा और आचार्य बहनों तुलसी मां को चुनरी ओढ़ाई।
Previous Post Next Post