रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मीना कौशिक ने अपने देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की नव वर्ष हमें सब कठिनाइयों को भूलाकर प्यार और एकता के जश्न का संदेश देता है। हम मिलजुल कर रहे हम अपनी कर्म शक्ति को हर क्षण जश्न के रूप में मनाए अपने आत्मविश्वास से अपने सफलता की बुलंदियों पर पहुंचकर भारत माता की जय के लिए कार्य करें.... भारतीय जनता पार्टी के परिवार से जुड़कर हम हर क्षण अपने कर्म में इतना उत्साह रखते हैं। हमारा हरेक दिन जश्न की तरह होता है। और किसी भी विपरीत परिस्थितियों को और नकारात्मकता को हमें नव वर्ष पर पूरी तरह से भुला देना होता है क्योंकि कठिनाइयां हमें मजबूत बनाना सिखाती हैं रुकना नहीं सिखाती।।। आपसी सौहार्द भाईचारा सभी से मिलकर कार्य करना हमें बुलंदियों पर ले जाना सिखाता है और छोटी छोटी सी मानसिकता ईर्ष्या जलन और नकारात्मकता यह दानव शक्तियों की गठरी है उस तरफ हमें भूल कर भी नहीं देखना।

मीना कौशिक ने कहा कि हमारे भारत माता का झंडा विश्व गुरु के रूप में चांद और सितारे और सूरज की तरह हमेशा हमेशा दमकता रहे और हमारे भारतवर्ष का झंडा हमेशा विश्व का मार्गदर्शन करता रहे हमारे मोदी और योगी कि कर्म शक्ति से हम सब लोग प्रेरणा लें... सच्ची सफलता मन का सुख होती है और कर्म शक्ति हमारे लक्ष्य की मंजिल को हासिल करने में सहायक होता है और परिवार से लेकर देशवासियों तक संगठन से लेकर विश्व स्तर तक हमें सिर्फ और सिर्फ अपने आत्मविश्वास के साथ भारत माता की संस्कृति को अपने अंदर आत्मसात करके नववर्ष का जश्न साल के हर दिन हर क्षण मनाना चाहिए भारत माता की शक्ति भारतीय जनता पार्टी की शक्ति नागरिक शक्ति परिवार की शक्ति यही मेरी ताकत है यही मेरी ऊर्जा है और मैं इस मौके पर अपने भाजपा के पूरे परिवार को और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।

जय हिंद जय भारत
Previous Post Next Post