रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- दुहाई स्थित वृद्ध आश्रम में परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में जादूगर लंकेश सम्राट, शिवकुमार शर्मा, व गिरी, जादूगर द्वारा अपने करिश्माई जादू से दुहाई स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी मातृशक्ति एवं बुजुर्ग जनों को जादू दिखाया गया।
आश्रम की संचालिका इंद्रेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में समय-समय पर हम लोगों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराना एवं समय-समय पर भोजन सामग्री एवं वस्त्र की व्यवस्था करा कर कहीं भी इन बुजुर्गों को ऐसा नहीं लगता कि हम बिना परिवार के रह रहे हैं कार्यक्रम के प्रायोजक लोकेश सिंघल ने बताया कि जब हम बचपन में अपने बड़े बुजुर्गों से कहा करते थे कि हमको भी जादू दिखाया करो तो आज हमारे बीच हमारे बुजुर्ग तो नहीं है लेकिन वृद्धाश्रम में रह रहे इन बुजुर्गों को ही अपना बुजुर्ग समझ कर हम अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।
परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि प्रभु ने हमें क्षमता दी है कि हम किसी की परेशानियों को दूर कर सकें भूखे न सोने दे बिना वस्त्र के न रहने दें उसी विचारधारा को अपने जीवन में उतार कर हम ऐसे पुण्य कार्य कर रहे हैं यह सब बुजुर्गों का ही आशीर्वाद है इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने सभी जादूगरों का अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मान किया और उनका मनोबल बढ़ाया।