रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी किसान संदेश अभियान के तहत किसानों द्वारा दिये गये मांग पत्रों को बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके मुख्य डाकघर नवयुग मार्किट के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया। पत्रों के माध्यम से किसानों ने अपनी गन्ने की फसल का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की और आवारा पशुओं से भी को निजात दिलाने की मांग की गई। गन्ना किसानों के घरों की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है। बच्चों की फीस, गर्म कपड़े, जूते, रसोई का सामान, खाद, बिजली का बिल, डीजल आदि की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो गया है।

इन्हीं सब पीड़ाओं को महसूस करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० जयंत सिंह ने  1 लाख किसानों के मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार को भिजवाने का लक्ष्य रखा, जिसमें सरकार से तुरन्त गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने की मांग की गई है। गाजियाबाद में लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर व महानगर के मुख्य डाकघरों पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने किसान मांग पत्रों को डाक के माध्यम से भेजा।

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ नेता मनवीर चौधरी, त , ओ डी त्यागी, कृष्णपाल डायरेक्टर, देशपाल दुहाई, किशन सिंह राघव ,भूपेंद्र बाबी, रिटा.डी एस पी जगराज सिंह, रिषीपाल , राहुल खानपुर, प्रदीप त्यागी, राकी चौधरी, अशोक तेवतिया, अरविंद तेवतिया,नरेंद्र सिंह, बाना चौधरी,देशपाल सिंह, एस पी शरमा राजेन्द्र चौधरी,राजेन्द्र चन्देला,तरूण चौधरी,सोनू चौधरी चौधरी, यश चौधरी, शेरसिंह मौर्य, रमेश चंद्र, जयकिशन, जोगेंदर चौधरी, प्रदीप धर्मराज, सचिन चौधरी, प्रहलाद ढाका, रितेश, अनुज, भीमसेन, देविन्दर देवी, पूनम गौतम, ऊषा देवी, रमन देवी, ऊषा करणवाल, रामकिशोरी देवी, सुशीला, अभिषेक टेडी, आदेश, नितिन चाचा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post