सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन के एल -4/503 गुलमोहर गार्डन स्थित  संगीतिका म्यूजिक अकादमी में बसंत पंचमी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाया गया । बसंत पंचमी का त्यौहार हरेक वर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है । मान्यता है कि इस दिन ज्ञान यज्ञ तथा संगीत की देवी माँ सरस्वती  का जन्म हुआ था । इसीलिए आज उनकी खूब विधि विधान से पूजा होती है। 
संगीतिका  संगीत अकादमी की संस्थापिका व निदेशक सुश्री संगीता श्रीवास्तव ने बताया  कि बहुत सुंदर भजन संध्या हुई। जिसमें कलाकारों की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक एवं मधुर थी। सारा वातावरण संगीतमय हो गया। 
     
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उनके जिन शिष्यों एवं कलाकारों ने भाग लिया उसमें श्रीमती शैल गुप्ता की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया। अजीत कौर , नीरा शर्मा, मोनिका यादव, अनीता बंसल, प्रियंका श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, रुचिता दवे, उषा मित्तल, कमलेश वालिया, अर्चना वर्मा, रचना कौशिक एवं प्रीति गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Previous Post Next Post