रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अधिवक्ता परिषद ब्रज की गाजियाबाद इकाई द्वारा युवा अधिवक्ता दिवस के अनुक्रम में पूरे भारतवर्ष में किए जा रहे आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज बार सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का विषय वर्तमान न्यायिक व्यवस्था में युवा अधिवक्ता की भूमिका रहा। जिस पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश जितेंद्र सिन्हा द्वारा उपस्थित युवा अधिवक्ताओं को एक सुदृढ़ तथा ईमानदार न्याय की व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग हेतु आव्हान किया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार उच्चतम न्यायालय वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रमजीत बनर्जी द्वारा बताया गया कि  युवा अधिवक्ता को इस व्यवसाय में आने के लिए मुख्य  तीन बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिनमें पेशेंस इसके साथ मेहनत और इसके अतिरिक्त सीखने की इच्छा यदि किसी भी अधिवक्ता में इन तीनों चीजों का समावेश है तो वह अधिवक्ता निश्चित रूप से आने वाले कल में एक ख्याति प्राप्त अधिवक्ता के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बेंच बार से बनती है तथा बार युवा अधिवक्ताओं से बनती है इसलिए युवा अधिवक्ताओं का चरित्र एवं कार्यप्रणाली इस प्रकार की हो कि कल को उनके बेंच में जानें पर अच्छे निर्णय समाज के हित में आए तभी संभव होगा जब युवा अधिवक्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मेहनत और समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करेंगे। 

कार्यक्रम का आरंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गीत के साथ किया गया जिसका गायन चंचल गुप्ता मधु रूबी तथा शिल्पा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह द्वारा अधिवक्ता परिषद द्वारा किए गए कार्य विस्तार पर प्रकाश डाला जिसमे उनका सहयोग ब्रज प्रांत की उपाध्यक्ष आशा रानी द्वारा किया गया। अंत में बार एसोसिएशन के सचिव नितिन यादव द्वारा अधिवक्ता परिषद गाजियाबाद इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ऐसा कार्य करने में बार के प्रत्येक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य विपिन त्यागी द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों एवं मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन इकाई के न्याय प्रवाह प्रमुख अरुण चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मध्य में उपस्थित अतिथि गण को शॉल एवं फूल माला लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी गणों में अपर जिला जज आलोक पांडे, हीरालाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी, के साथ-साथ सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे जिनमें गीता सिंघल, भारती शर्मा इकाई के कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष वरुण त्यागी स्वाध्याय मंडल प्रमुख मोहनीश जयंत मंत्री प्रमोद तितोरीय ज्ञानेंद्र शर्मा, नेपाल सिसोदिया,  सुचना प्रमुख संजीव गर्ग, विकास कौशिक, केशव त्यागी, शिवम जांगड़ा, सुभाष सिसोदिया तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कुशवाहा गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र कोशिक पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा अजय भारद्वाज, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व प्रत्याशी सुनील तिवारी मनोज सिसोदिया सुमित चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
Previous Post Next Post