रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सपनावत मे स्थित मां वैष्णो धाम में पधारे श्रद्धेय कथा व्यास परम पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज का संजीव गुप्ता व राजीव गुप्ता ने परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया पूज्य गुरु धौलाना में 21 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा को करने आए हुए हैं जिनका रात्रि विश्राम सपनावत के मां वैष्णो धाम में निर्धारित है जहां पर संजीव गुप्ता वह राजीव गुप्ता ने परिवार सहित पहुंचकर पूज्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ रश्मि गुप्ता, सीमा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता व विकास गुप्ता टियारा गुप्ता उपस्थित रहे।