रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार शहर के श्रवण नाथ नगर में आज मंगलवार को जल संस्थान ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया। मंगलवार को अवर अभियन्ता अन्जली, अजय यादव आदि की टीम में श्रवन नाथ नगर मे अवैध कनेक्शनो की जांच पड़ताल की। इस दौरान झोलाछाप डाक्टर भवानी शरण विश्नोई के यहां चल रहे अवैध कनेक्शन को पकडा।
झोलाछाप डाक्टर के मकान में जल संस्थान की टीम ने नोटिस चस्पा कर दिया। जल संस्थान ने आसपास के मकान मालिको से भी जल कर का बकाया जल्द से जल्द जमा करने के दिशा निर्देश उपभोक्ताओ को जारी किये है। बता दें कि जल संस्थान के उच्च अधिकारीगणो के दिशा निर्देश पर अभियान चलाया गया है।