सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
यूपी/आगरा :- एक वर्ष से रुकी हुई प्रोत्साहन राशि व अन्य मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से सभी सीएचसी/यूपीएससी पर उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ आगरा की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में चल रहा था। अधिकारियों द्वारा कोई मांग नहीं मानी और उनके कान पर जूं नहीं रेंगी इसको लेकर शनिवार को पप्पी धनगर के नेतृत्व में लगभग 1000 आशाओं ने तार घर माल रोड से बेबी रानी मौर्य मंत्री के कैंप कार्यालय बालूगंज आगरा तक पैदल मार्च किया।
सभी आशाएं/संगिनी कैंप कार्यालय के अंदर अनिश्चितकालीन धरना, भूख हड़ताल पर बैठ गई। पूरे दिन विरोध प्रदर्शन चला। अंत में मंत्री बेबी रानी मौर्य को पप्पी धनगर जिला अध्यक्ष ने आशाओं की 9 सूत्रीय मांग पत्र/ज्ञापन सोपा। मंत्री ने मांग पत्र लेकर सीएमओ को बुलाकर चार मांगों का तत्काल निस्तारण कराया तथा अन्य मांगों के लिए तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। आशाओं को पूर्ण आश्वासन देकर धरना भूख हड़ताल को समाप्त कराया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर, मुख्य संरक्षक राजेश धनगर, लज्जा देवी रजनी, कंचन,मोना, सुशीला, अनीता, रुपेश,लक्ष्मी, सोनी, सिम्मी, मीरा, मिथिलेश, सुनीता, सावित्री, शकुंतला आदि आशा संगिनी मौजूद रही।