सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

लुंबिनी (नेपाल) :- राम कथा वक्ता संत मोरारी बापू ने टर्की ओर सीरिया के भूकंप प्रभावितों के लिए 25 लाख रूपये की सहायता राशि भेजने की घोषणा की है। भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में इन दिनों मोरारी बापू की रामकथा चल रही है। बापू ने कहा है कि टर्की एवं सीरिया में भूकंप ने जो तबाही मचाई है, उसे देख-सुन कर पूरा विश्व दुख का अनुभव कर रहा है। हमारा भारत देश एवं भारत के लोग ऐसी आपदा की स्थिति में हमेशा सहायतारूप बनते आए हैं। 

इसी क्रम में हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार ने भी अपनी सहायता भेजी है। ये भारतीयता का उतम परिचय है। मोरारी बापू ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 25 लाख की सहयता राशि टर्की और सीरिया के लोगो के लिए भेजे जानेका एलान किया है | ब्रिटिश पार्लियामेंट के वरिष्ठ सदस्य लार्ड श्री डॉलर पोपट, उनके पुत्र श्री पवन पोपट और उनकी टीम के द्वारा ये राशि वितरित की जाएगी। 
इस दुखद घटना में जिन्होंने आपने प्राण गंवाए हैं, उनके निर्वाण के लिए बापू ने प्रार्थना की है।
Previous Post Next Post