रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार होने वाली डबल विकेट चैंपियनशिप में कुल 96 टीमें खलेंगी। प्रत्येक टीम में दो-दो खिलाडी होंगे, जो तीन-तीन ओवर खेलेंगे। खिलाडी के आउट होने पर आठ रन कम कर हो जाएंगे। चैंपियन के विजेता को 51 हजार का पुरस्कार भी दिया जाएगा। चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण वीवीआईपी चैनल पर होगा। 

चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाडी अक्टूबर में देहरादून में होने वाली इंडियन वेटरन लीग का हिस्सा बनेंगे। आईवीपीएल ऑक्शन में 150 बेस्ट खिलाडियों को 6 टीमों में बांटा जाएगा। इंडियन वेटरन लीग में 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाडी ही भाग ले सकेंगे।
Previous Post Next Post