रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षण संस्थान में समृद्ध पुस्तकालय और उसकी सहज उपलब्धता सर्वप्रमुख है। नए बढ़ते और बदलते डिजिटल भारत में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कराई गई है। इसमें इन्फ्लिबनेट एवं डेलनेट जैसे साफ्टवेयर से छात्रों विशेषकर शोध छात्रों को विशेष मदद मिलेगी। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार ने कहा कि छात्रों के पास अब पुस्तकों के ज्यादा विकल्प होंगे तथा वे ज्यादा आसानी से पठनीय सामग्री तक पहुंच सकेंगे। डॉ भीष्म कपूर, डॉ अनिरुद्ध भार्गव, डॉ पंकज त्यागी ने भी इस संबंध में पुस्तकालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ ने किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ अजीत सिंह, डॉ सुभाषिनी शर्मा, डॉ आभा दुबे, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ कल्पना दूबे, डॉ रेनू त्यागी, डॉ गीता शर्मा, डॉ अनिल गोविंदन, डॉ राकेश कुमार, विपिन वशिष्ठ, डॉ सीता राठौर, डॉ अरुणलता वर्मा, डॉ हेमेंद्र कुमार समेत विभिन्न शिक्षक विद्वान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post