रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय प्रवक्ता सरदार एसपी सिंह ने बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने व समावेशी विकास वाला बजट बताया। श्री सिंह ने कहा कि यह बजट समाज के हर क्षेत्र, हर वर्ग के उत्थान वाला व राहत देने वाला बजट है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का नतीजा है कि जहां पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था तमाम तरह के सकंटो के बावजूद भी प्रभावित नहीं हुई है विकास दर में वृद्धि हुई है। आयकर में छूट देने की घोषणा से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। कुल मिलाकर देश के विकास को गति देने वाला व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है।