रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- डासना नगर पंचायत डासना से चेयरमैन प्रत्याशी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई के यहां पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सिंह का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत हुआ।
डासना से चेयरमैन प्रत्याशी के डासना स्थित कोठी पर स्वागत किया गया। महानगर और जिले की बीएसपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चलो गांव अभियान के तहत नगर पंचायत से चेयरमैन प्रत्याशी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन के यहां पहुंचे थे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सिंह।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सिंह ने कहा कि 2027 में प्रचंड बहुमत से बहन कुमारी मायावती दोबारा से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी। लोकसभा 2014 के चुनाव में सपा को अपने परिवार की 5 सीटें मिल गई थी, मगर इस बार लोकसभा 2024 के चुनाव में प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भी बहुजन समाज पार्टी का परचम लहरायागया और बसपा उम्मीदवार विजय होंगे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।