रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- चैत्र नवरात्रों में मां जगदंबा का जयकारा हर जगह गूंज रहा है बाजारों में रोनक के साथ-साथ हर जगह मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है जगह जगह माता रानी के जगरातों के साथ-साथ माता रानी की चौकी का भी आयोजन किया जा रहा है चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर सपनावत स्थित माता वैष्णो देवी के भव्य एवं विशाल मंदिर में भी 25 मार्च शनिवार को सांयकाल में माता रानी की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा ज्ञात हो कि सपनावत में मां वैष्णो धाम की स्थापना समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता के स्वर्गीय माता पिता प्रेमचंद गुप्ता व संतोष देवी के द्वारा की गई है यह मंदिर पूरे क्षेत्र भर में गुफा वाला मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आकर माता रानी का दर्शनलाभ प्राप्त करते हैं।
मंदिर के मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता ने बताया की नवरात्रों के मद्देनजर मंदिर को फूल मालाओं और पंडाल लगाकर भव्य रुप से सजाया गया है तथा दिल्ली के सुप्रसिद्ध भजन गायक रजनीश भ्याना और साथीगणों के द्वारा माता रानी की चौकी में महामाया का गुणगान किया जाएगा इस पवित्र एवं भव्य आयोजन को यादगार बनाने के लिए मंदिर सेवा समिति के सेवादार राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुबोध गुप्ता, संजीव अग्रवाल, आदर्श गर्ग, राकेश गोयल, राकेश गोयल, तरुण ढींगरा, विकास गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, रोहित गोयल एवं अमित अग्रवाल पूरी श्रद्धा के साथ आयोजन के कार्यों में लगे हुए हैं।