सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मसूरी चैरिटेबल एस, एम, हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान एवं जिला जज  (पीएलए) गौतम बुध नगर कुंवर अल्लाह रखे खान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर 187 मरीजों को निशुल्क बीपी शुगर की जांच की गई और 216 मरीजों को प्राथमिक उपचार निशुल्क किया गया चैरिटी के संचालक डॉ मुबस्सिर अली द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

संयुक्त बयान में मुख्य अतिथियों ने कहा कि जरूरमंद  मरीजों को सस्ती कीमत पर उपचार कराना चैरिटी एस,एम, हेल्थ केयर सेंटर का मुख्य उद्देश होगा कोई भी पात्र मरीज पैसे के अभाव में बिना जांच दवाइयों के नहीं रह सकेगा इस अवसर पर  डॉक्टर शराफत चौधरी, नदीम अहमद, एडवोकेट इस्तकबाल, आसिफ यासीन, इरशाद चौधरी, मास्टर तमकीन अहमद, ललित शर्मा, आदि मौजूद थे।
Previous Post Next Post