रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कहावत सही है सत्य कभी हारता नही झूठ कभी जीतता नही है। ये कर दिखाया,वरिष्ठ अधिवक्ता वा समाजसेवी सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी जो की सामाजिक वा धार्मिक संस्थाओं को निशुल्क विधिक सेवाएं देने के लिए विख्यात है। श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकेंड B ब्लॉक गाजियाबाद मन्दिर के मुकदमे में पैरवी करके मंदिर को जीत दिलवाई।

5 सालों से निरंतर मंदिर के प्रति जो मुकदमा चल रहा था उसके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ सच्चाई की जीत के लिए लड़े और माफियाओं से पुनः मुक्त कराया।आज मंदिर के पदाधिकारी व कालोनी वाशियो खुशी की लहर है। आज मंदिर से महंत विजय गिरि,हिमांशु पराशर,अजय चोपड़ा,आनंद ठाकुर,राम गोपाल,विजय गुप्ता, वि एन गुप्पा,सभी ने मिलकर जग्गी जी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post