रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार नगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भीड़ और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पॉड टैक्सी योजना शहर में आरंभ होने जा रही है। पॉड टैक्सी के रूट और डीपीआर पर काम शुरू हो चुका है. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अनुसार पॉड टैक्सी के चलने से हरिद्वार में एक तरफ जहां जाम की समस्या खत्म होगी, वहीं पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी, लेकिन समस्या यह है कि स्थानीय व्यापारी पॉड टैक्सी का विरोध कर रहे हैं.
हरिद्वार नगरी में प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल ने डमरू बजा कर अनोखे अंदाज में पॉड टैक्सी का विरोध किया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल का कहना है कि वे हरिद्वार में पॉड टैक्सी का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हरिद्वार एक कुंभ नगरी है. यहां बाजारों में रोड काफी संकरी हैं, जिसके चलते पॉड टैक्सी के रूट का विरोध किया जा रहा है.
व्यापारी नेताओं ने हरिद्वार जिला प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पॉड टैक्सी के रूट को बदला जाए. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हरिद्वार के अपर रोड पर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर पॉड टैक्सी का विरोध करते हैं. उनका कहना है कि हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है. इसमें अखाड़ों की पेशवाई निकलती है।
पॉड टैक्सी के रूट के चलते पेशवाओं के रूट में बाधा उत्पन्न होगी. वे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से कहना चाहते हैं कि हरिद्वार में पॉड टैक्सी की आवश्यकता नहीं है. जिला प्रशासन अगर उनकी मांग नहीं मानता है तो प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करेगा. जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट तक जाएंगे।