सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- मासिक सत्संग इलफर्ड युनाईटेड किंगडम में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली,पंडित महेश वशिष्ठ, विजय बाबा जी ,13-14-15 तीन दिवसीय लंडन में विभिन्न स्थानों पर सत्संग का आयोजन हुआ। 

जिसमें पूज्य गुरुदेव ने भारतीय वैदिक संस्कृति,राष्ट्र प्रेम दूधेश्वर की महिमा सन्तो की कृपा सुख दुख का समान परिचय भक्तों को दिया ,जिसमें दु:ख के समय भगवान नाम जप जाप साधना ध्यान करके उस समय कैसे शान्ति पूर्ण निकल कर भगवान नाम के साधना के साथ सुख आनन्द की अनुभूति करें ऐसा अपने वक्तव्य में भक्तों को समझाया।

लंडन में विजय बाबा जी का प्रति माह सत्संग होता जिसमें आज पूज्य गुरुदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भक्तों का मार्गदर्शन किया ,कल सुदेश गुप्ता गाजियाबाद वाले से भेंट करके पूज्य गुरुदेव धर्म चर्चा करेंगे ,16 मई को पूज्य गुरुदेव अमेरिका के लिये प्रस्थान करेंगे।
Previous Post Next Post