रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा रावत की स्थिति मजबूत होती जा रही है। शहर की जनता का रूझान कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत की तरफ बढ़ रहा है, यही कारण है कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। पुष्पा रावत को उत्तराखंड के रहने वाले लोगों का तो पूरा सपोर्ट मिल ही रहा है, साथ ही ब्राह्मण और मुस्लिम वर्ग का भी गठजोड़ भी उनके पक्ष में बनता जा रहा है। 

अन्य समाज के लोग भी उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्हें मिल रहे समर्थन को देखकर ही शहर के लोग कहने लगे हैं कि पुष्पा रावत इस बार नगर निगम में इतिहास बनाने वाली हैं। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत का व्यवहार, हर किसी को मान-सम्मान देने व सभी के सुख-दुख में साथ रहने के कारण ही आज उनकी शहर में हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उनके स्वागत के लिए समाज के हर वर्ग के मतदाता उमड रहे हैं । उनके कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड से साफ हो गया है कि जनता पुष्पा रावत को मेयर बनाने का संकल्प ले चुकी है। उनके द्वारा अपने भाषण में जन हित व शहर के विकास की जिस प्रकार से घोषणा की जा रही है, उससे भी शहर के लोग उनके पक्ष में आते जा रहे हैं। 

उत्तराखंड का गढवाली समाज, मुस्लिम, ब्राहमण, त्यागी, दलित, गुर्जर, जाट, वैश्य आदि सभी वर्गों के लोग जिस प्रकार से पुष्पा रावत का समर्थन कर रहे हैं, उससे साफ है कि 11 मई को कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत विजय हासिल करेंगी।
Previous Post Next Post