◼️नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा के दौरान बहादराबाद पुलिस ने 15 लाख की अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को दबोचा



रिपोर्ट :- अजय रावत

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड राज्य को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें सभी जिलों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है 
जिसमें अभी तक उत्तराखंड पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। अभी तक कई नशा कारोबारियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा की बेहतर पहल रंग ला रही है। जिसमें हरिद्वार पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध सख्त दिख रही है।
 
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक क्राईम रेखा यादव द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि कल शाम बहादराबाद पुलिस को नशा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें तत्काल  बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान अपनी पुलिस टीम के साथ सूचना के आधार पर पुराना पथरी टॉवर हाउस के पास से दो अभियुक्तों को मौके पर पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के पास से 152 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह बरेली शाहजहांपुर से इसमें लाकर हरिद्वार फुटकर में बेचने का काम करते हैं वह खुद भी स्मैक का नशा करते हैं।

मोटी रकम कमाने के चक्कर में वह हरिद्वार के आसपास क्षेत्रों में फुटकर में इसमें बेचने का काम कर रहे थे दोनों ने अपना नाम नाजिम और रहमान निवासी उत्तर प्रदेश बताया है। बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा इस सराहनीय कार्य पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक क्राईम रेखा यादव द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान
उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल
काo सुनील
का o राहुल
पी आर डी अमजद मौजूद रहे।
Previous Post Next Post