◼️अपने अधिकारों के लिए समस्याओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए, तभी सुधार हो सकते हैं: न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- कलैक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन (चैयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिणिक संस्था आयोग, भारत सरकार) की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के अन्तर्गत अल्पसख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजना पर प्रगति के सम्बंध में चर्चा की गयी। जिसमें अधोहस्ताक्षरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के सम्बंध में अध्यक्ष को विस्तृत विवरण देते हुए योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में अवगत कराया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 34 प्राथमिक विद्यालय "निपुण लक्ष्य" को प्राप्त कर चुके है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद द्वारा "नया सत्र नया सवेरा' नामक जागरूकता कार्यक्रम के सम्बंध में अवगत कराया गया है तथा कोविड के बाद स्कूल छोड़ चुके (ड्रॉप आउट) छात्रों को वापस नामांकन कराने हेतु विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, मेरठ द्वारा अवगत कराया कि शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बंध में समय समय पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए समस्याओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए, तभी सुधार हो सकते हैं। भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों के संरक्षण की बात कही गयी है। एक्ट—29, 30 में जिससे अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान हो सके। सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब सभी अल्पसंख्यक वर्गों के लोग सामूहिक रूप से जागरूक होकर अपने हितों के लिए आवाज उठायेंगे। उन्होने कहा कि गाजियाबाद में इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में एक भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय नहीं है इसके लिए आप लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, सबसे पहले राष्ट्र होता है त​ब धर्म की बात आती है राष्ट्र रहेगा तभी धर्मों का ​विकास होगा। अत: आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।
अपर जिलाधिकारी (प्रा०), गाजियाबाद ने बैठक दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यको के अधिकारों के प्रति जागरूकता, अल्पसंख्यकों को शासकीय कार्यों में आ रही कठिनाइओं के सम्बंध में सही अथोरिटी से सम्पर्क करने के सम्बंध के जागरूकता तथा अल्पसंख्यकों के शिक्षा से सम्बंधित समस्याओं को मा० आयोग को अवगत / संज्ञान में लाया जाये।

बैठक में अपर जिलाकारी (प्रo). गाजियाबाद।, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, मेरठ, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद।, राकेश जैन, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, अभिनव जैन, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, रिजवान मीर, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, जबर सिंह, प्रधानाचार्य, इन्ग्राहम आई०टी०आई०, गाजियाबाद, नवाब अली, प्रबंधक, मदरसा जामिया रशीदिया, आर्य नगर, लोनी, गाजियाबाद, मौलाना जनाबुद्दीन प्रबंधक, मदरसा जामियातुल फलाह, लोनी, गाजियाबाद, इमरान खान, प्रबंधक, मक्तब नेशनल इस्लामिया कॉलेज, चिरोरी, गाजियाबाद, मेहताब, प्रबंधक, मदरसा बी0के0 मेजर, गाजियाबाद, इमरान, प्रबंधक, मदरसा अल रियाज, मुरादनगर, गाजियाबाद, हुसैन अहमद, प्रबंधक मदरसा तजविदुल कुरान, मुरादनगर, गाजियाबाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post