रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के परिवार की ओर से हिंदी भवन में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में प्रातः कालीन वेला में गणेश आदि प्रधान पीठ का पूजन अर्चन करने के पश्चात श्री यज्ञ नारायण भगवान को आहुति प्रदान की गई प्रतिदिन की भांति यह पूजन अर्चन आचार्य राजेश पांडेय के द्वारा संपन्न कराया गया तदोपरांत दोपहर 3:00 से परम पूज्य दयालु महाराज के द्वारा भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई गई जिसमें कंस के द्वारा वासुदेव महाराज और देवकी माता को बंदीगृह में रखने तथा भगवान् श्री कृष्ण के जन्म और नटखट बाल लीलाओं का वर्णन किया।
गुरु जी के द्वारा सुनाये गये मनमोहक भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे उठे इस जन्मोत्सव पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए गुप्ता परिवार की ओर से श्रृद्धालुओ को खिलौने आदि भी उपहार स्वरूप बांटे गए हिंदी भवन के सभागार को छाबड़ा इवेंट के द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों से मनमोहक रूप से सजाया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में दुद्धेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी जी महाराज उपस्थित रहे तथा अजय गुप्ता, बलदेव राज शर्मा, भानु शिशोदिया, कृष्ण वीर सिरोही,अनिल अग्रवाल सांवरिया, प्रेम चन्द्र गुप्ता, प्रवीन चौधरी, संदीप सिंघल, वी के अग्रवाल, जगदीश साधना, गौरव गर्ग, सहित सैकड़ों श्रृद्धालु उपस्थित रहे।