सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में साइबर सैफ्टी के बुधवार को कक्षा 9 व कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विजयनगर थाने की सब इन्स्पैक्टर रितु त्यागी व महिला कांस्टेबल चंचल ने सुरक्षा के मानकों से अवगत कराया।

सब इन्स्पैक्टर रितु त्यागी व महिला कांस्टेबल चंचल ने  मानसिक, शारीरिक एवं सोशल मीडिया पर  होने वाले अपराधों की जानकारी दी, साथ ही विभिन्न वीडियो के माध्यम से इन प्रकार के अपराधों से बचने के उपायों के बारे में भी बताया। साथ ही छात्राओं से कहा कि अगर आपकी फोटो या वीडियो का कोई गलत उपयोग करता है तो 1090 या 112 पर काल करें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही छात्रों को भी आगाह किया कि आप सडक पर झुण्ड बनाकर या अकेेले भी खडे हो और शांति भंग का कोई कार्य होता है तो इस परिस्थिति मे आप भले ही उस कार्य में शामिल ना हों, फिर भी पुलिस आपको भी पकड सकती है।
Previous Post Next Post