रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक को गाजियाबाद का ही नया नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं वर्तमान नगर आयुक्त नितिन गौड को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
2018 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने 19 अप्रैल 2022 को गाजियाबाद में बतौर सीडीओ कार्यभार संभाला था। वे करीब साढ़े 16 महीने तक सीडीओ के पद पर तैनात रहे। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब इन्हें इसी शहर में नगरायुक्त बनाया गया है। मूल रूप से चंडीगढ़ निवासी विक्रमादित्य सिंह मलिक लॉन टेनिस के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। इनके पिता युद्धवीर सिंह मलिक हरियाणा सरकार में आईएएस अधिकारी हैं।
वहीं शासन ने 18 सितंबर 2022 को नितिन गौड को गाजियाबाद का नगरायुक्त बनाया था। 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर नितिन गौड। इससे पहले मथुरा के सीडीओ थे। वहां से उन्हें गाजियाबाद भेजा गया और अब उनको हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। आईएएस बनने से पहले नितिन गौड पेशे से चिकित्सक थे। प्रशासनिक सेवा में चुने जाने पर उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ था, परंतु 2018 में यूपी कैडर की सौम्या पांडेय से विवाह करने के बाद उन्हें यूपी कैडर मिल गया था।