रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- 20 अक्तूबर को वैशाली सैक्टर 8 के मैदान में रैपिड रेल का उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर संगठन की तैयारियों का पूर्ण विवरण लेने के लिए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने नेहरु नगर स्थित भाजपा कार्यलय पर पहुंचकर प्रदेश मंत्री व महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर पदाधिकारियों संग गहन चर्चा वार्ता की और तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ यहां की यथावत तैयारियों का पूर्ण ब्यौरा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत कराया।
इस दौरान महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, रनिता सिंह, चमन चौहान, कुलदीप त्यागी, कामेश्वर त्यागी, प्रदीप चौधरी,संजीव चौधरी,अनुज मित्तल, संदीप त्यागी,सुरेंद्र नगर, राजेश शर्मा , कपिल शर्मा, प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे।