सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- सोशल अवेयरनेस सोसायटी , फॉयर  स्टार क्लब और परम गोविंद चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सर्दी से ठिठुरते लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों को कंबल वितरित किए गए  तथा सभी के लिए भोजन व चाय की व्यवस्था भी की गई ।
 
इस अवसर पर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा  ने कहा सर्दी के अवसर पर इससे बड़ी कोई मानवीय सहायता नहीं हो सकती। सभी लोगों को आगे बढ़कर ऐसे कार्यक्रमों  दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए । गरीब असहाय लोगों को मदद जरूर  पहुंचे यह प्रयास करना चाहिए। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा हम सभी सुनिश्चित करें एक भी मौत गाजियाबाद में सर्दी के कारण ना हो, सभी गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए । संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय हैं। महानगर भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान ने कहा  कंबल वितरण सर्दियों मे ईश्वरीय सेवा है सभी को मदद करने का प्रयास करना चाहिए । 

इस अवसर पर भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बीडी शर्मा , भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय सचिव पंडित शिव ओम शर्मा , भाजपा पार्षद पप्पू नगर , पूर्व पार्षद राजेंद्र तितोरिया , भाजपा पार्षद सावत्री तितोरिया , निर्दलीय पार्षद अजीत निगम ,  पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र त्यागी, कांग्रेस पार्षद अजय शर्मा , गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मिश्रा , श्री रामलीला समिति राजनगर अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता , महामंत्री आर एन पांडे राजनगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता , कोषाध्यक्ष सी ए डी के गोयल, श्री रामलीला समिति राजनगर उपाध्यक्ष आर के शर्मा , उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,  समाजसेवी डी डी शर्मा , पंडित राकेश शास्त्री  पर्यावरण विद् आकाश वशिष्ठ पर्यावरण विद् अभय त्यागी,  अजय राघव,  सेक्टर 10 गुरुद्वारा के प्रधान एस एस पुरी ,कवि नगर जैन मंदिर के प्रधान आर के जैन, शिवम शर्मा ,  नीरज दीक्षित , फायर स्टार क्लब के संस्थापक आदित्य कौशिक , श्री रामलीला समिति राज नगर उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, रामलीला समिति ऑडिटर सी ए दीपक मित्तल ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव , डॉ आर के मित्तल , प्रोफेसर जे एल रैना, अरविंद कौशिक , समाजसेवी नवीन शर्मा,समाजसेवी देवेंद्र विरमानी देबू ,सोशल अवेयरनेस सोसायटी कोषाध्यक्ष विजय लुंबा, राष्ट्रीय क्रिकेट कोच गोल्डी सहगल , सेक्टर 9 चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर अमीर सिंह , एडवोकेट जे पी राणा ,  जगजीत कुमार ,  मुकेश शर्मा,  परम गोविंद।

चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट मनीष वशिष्ठ, ललित धवन , गगन अरोड़ा ,संजीव गुप्ता , आर सी शर्मा , अशोक गोयल  रेखा अग्रवाल , दुष्यंत सिसोदिया, मनोज सिंह  राजनगर मंडल महामंत्री नीरज त्यागी ,  महानगर युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभिजीत मुखर्जी , तरुण अरोड़ा एडवोकेट, आकाश वशिष्ठ , फेरु सिंह गहलोत, एडवोकेट ललित कटारिया,  नितिन अग्रवाल, राजनगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर मिश्रा,  डॉ अनिल बैसला, क़े क़े त्यागी ,अभिनव पांडे  कंट्री हेड बीकानेर वाला फूड राष्ट्रीय पंजाबी युवा संगठन के संस्थापक रवि कालिया , जुगल किशोर,  राजीव शर्मा ,  अजय त्यागी, केवी, मेघना बंसल  , मनोज वर्मा, अंकित गोस्वामी , आर सी शर्मा, जयसिंह ,किशोर कुमार ,आयुष कुमार, संदीप सिंह , अतुल गुप्ता , डॉ अनिल सिंघल ,राजनगर मंडल कोषाध्यक्ष राजेश्वर यादव, परमेंद्र त्रिपाठी, राजू भाई ,तरुण अरोड़ा, अरविन्द कौशिक , दीपक कुमार, सोनू चौधरी, दुष्यंत चौधरी , माधव शंकर आदि उपस्थित रहे । 

सोशल अवेयरनेस सोसायटी संगठन महामंत्री नवीन पंडित ने भोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी समिति संयोजक श्रीचंद चौहान जी ने सभी को पटका पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन राष्ट्रीय क्रिकेट कोच गोल्डी सहगल और मंडल उपाध्यक्ष अनुज राघव द्वारा किया गया ।सोशल  अवेयरनेस सोसायटी संस्थापक विनीत शर्मा द्वारा सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया उन्होंने बताया पिछले 17 वर्ष से यह कार्यक्रम निरंतर सभी के सहयोग से चल रहा है। इस वर्ष सबसे अधिक सहयोग सभी साथियों का रहा जिसका हजारों लोगों को फायदा पहुंचा है।
Previous Post Next Post