रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस शुभ अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान तथा वंदेमातरम गीत का गायन कर सभी ने अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत " जय जन भारत जन मन अभिमत " से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। " पल पल सपना देख रही हूं ऐसे हिन्दूस्तान का " कविता को सुनकर सभी भावविभोर हो गए।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को अपने देश का सम्मान करना चाहिए तथा इसके विकास में योगदान देना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम अपने देश से प्रेम करते हैं, तो हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा क्योंकि तभी हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों का सही अर्थ समझ पायेंगे।