सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
ग्रेटर नोएडा :- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बल-परिवारों के कल्याणार्थ कार्य करने वाली संस्था- हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) द्वारा आज 31वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गयाI इस समारोह में नारी सशक्तीकरण को विशेष स्थान दिया गया।
इस मौके पर, श्रीमती गौरी रसगोत्रा, अध्यक्षा, ‘हावा’ द्वारा हिमवीरों के परिवारों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने बल की फॉर्मेशनों में खोले गए हिमांशी अउटलेटस् और बैकर्स शॉप के संबंध में उल्लेख करते हुए कहा कि इससे एक ओर, सुदूर सीमा क्षेत्रों के बेहतर गुणवत्ता के हस्तकला-उत्पाद, खाद्य-सामग्री आदि किफायती दर पर हिमवीर-परिजनों को उपलब्ध करायी जा रही हैं; वहीं दूसरी ओर, सीमा क्षेत्रों में रोज़गार में वृद्धि होने से पलायन में कमी देखी जा रही है और आर्थिक खुशहाली आ रही है। ‘हावा’ ने बल परिवार के सदस्याओं और बच्चों के लिए कई प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन को जारी रखा है, जिनसे उन्हें रोजगार मिलने की संभावना बढ़ी है।
इस अवसर की मुख्य अतिथि सुश्री शालू जिंदल, चांसलर, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़, वाइस प्रेसिडेंट, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया, पूर्व अध्यक्षा, राष्ट्रीय बाल भवन, फाउंडर प्रेसिडेंट, यंग एफआईसीसी लेडीज ऑगेनाइजेशन (वाईएफएलओ) थीं। उन्होंने ‘हावा’ द्वारा हिमवीर-परिवारों के कल्याणार्थ किए जा रहे सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर, स्माइल फाउंडेशन के मुख्य प्रोमोटर श्री धीरज आहूजा शामिल हुएI इस फाउंडेशन की उदारता से ‘हावा’ परिवार के बच्चों को नि:शुल्क BYJU’s क्लासेस मुहैया करवाई जा रही हैं।
इस विशेष असवर पर, होटल रेडीसन ब्लू, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली से ‘होटल मैनेजमेंट कोर्स’ उत्तीर्ण करने वाले हिमवीरों के 07 बच्चों को ‘स्माइल फाउंडेशन’ द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, ‘महिला सशक्तीकरण’ विषय पर आधारित ‘हावा’ की वार्षिक स्मारिका ‘हिमशिखा’ का भौतिक एवं डिजिटल विमोचन किया गया। इस स्मारिका में ‘हावा’ की वर्षभर की विविध गतिविधियों सहित ‘हावा’ सदस्याओं व बच्चों के लेख/संपादकीय/कविता आदि का संकलन किया गया है।
आईटीबीपी महिला पाइप बैंड प्रदर्शन और ‘हावा’ सदस्याओं व उनके परिवारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति इस समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। इस दौरान ‘हावा’ की अन्य वरिष्ठ सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।