◼️भव्य रूप से मन्दिर को सजाया, सुंदरकांड  के बाद भंडारे का भी हुआ आयोजन



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में स्थित श्री शिव बालाजी धाम का सातवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित मन्दिर के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मन्दिर की सजावट के साथ साथ सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया।
     
बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री शिव बालाजी धाम ट्रस्ट ने मन्दिर को गुब्बारों व फूलों से भव्य तरीके से सजवाया। वहीं प्रातः 11 बजे  भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी लोगों को कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। श्री शिव बालाजी धाम मंदिर न्यास  ट्रस्ट के संरक्षक एवं आरडब्ल्यूए के  अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने संसार की रचना की। 

उन्होंने पेड़-पौधे, जीव-जन्तु और मनुष्य बनाए, लेकिन उन्हें लगा कि उनकी रचना में कुछ कमी रह गई। इसीलिए ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़का, जिससे चार हाथों वाली एक सुंदर स्त्री प्रकट हुई। उस स्त्री के एक हाथ में वीणा, दूसरे में पुस्तक, तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। ब्रह्मा जी ने इस सुंदर देवी से वीणा बजाने को कहा। जैसे वीणा बजी ब्रह्मा जी की बनाई हर चीज़ में स्वर आ गया। तभी ब्रह्मा जी ने उस देवी को वाणी की देवी सरस्वती नाम दिया। वह दिन वसंत पंचमी का था। 

इसी वजह से हर साल वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का अवतरण दिवस मनाया जाने लगा और उनकी पूजा की जाने लगी। साथ ही आज के ही दिन श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर की स्थापना भी हुई थी इसीलिए प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर मन्दिर का स्थापना दिवस सभी सोसायटीवासियों के सहयोग से धूमधाम  से मनाया जाता है। इस अवसर पर मनवीर चौधरी, जी सी गर्ग ,ए. के. जैन  ,सुरेंद्र सिंह राजपूत ,पूनम जैन विवेक गोयल अनुज बंसल गौरव बंसल संजय बंसल सहित सैकड़ो निवासी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post