◼️जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा के साथ हुआ स्वागत



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- माघ पूर्णिमा को जगतगुरु संत शिरोमणि रविदास की 647वीं जन्म जयंती के अवसर पर संत रविदास महासभा एवं संत रविदास जन्मोत्सव समिति 2024-25 के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया तथा संत शिरोमणि रविदास सम्पूर्ण उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गयी।

शोभा यात्रा के उदघाटन से पूर्व वरिष्ठ समाज सेवी तथा संत रविदास महासभा के संस्थापक दिवंगत वेद प्रकाश केन एड० को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये शोभा यात्रा का शुभारम्भ फीता काटकर दिवंगत वेद प्रकाश केन एड० की पत्नी संगीत लता केन एवं सुमन बोद्ध, सुनीता गौतम, शारदा बौद्ध अमरीश कौर, केसरी देवी, राजबाला, बबिता रानी, और संत रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष  सुरेन्द्र सिंह एड०, महासचिव शिलान्कुर केन व अन्य पधाधिकारिगण तथा डा० बी० आर० अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के चेयरमेन आनंद सिंह चंद्रेश एड० तथा शोभा यात्रा में शामिल गणमान्य व्यक्तियों व अनुयायियों के द्वारा संयुक्त रूप किया गया।
 
शोभा यात्रा का प्रारम्भ संत रविदास मंदिर चौक जाटववाडा, नवयुग मार्किट से होकर शहर के मुख्य बाजारों को होती हुई निकाली गई। शोभा यात्रा का बाजार में जगह-जगह जलपान कराते हुए फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। डॉ० भीम राव अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्किट में संत रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एड०, महासचिव शिलान्कुर केन ने संत शिरोमणि रविदास  के जीवन से सम्बंधित जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत शिरोमणि रविदास अपनी आजीविका के दौरान मानवता के कल्याण के लिये कार्य किये तथा अन्य अनुयायियों ने भी अपने विचार रखें इस शोभा यात्रा में मनोहर झांकियां तथा उनकी वाणी एवं विचार 'मन चंगा तो कठौती में गंगा", रविदास जन्म के कारने होत न कोऊ नीच, नर कूँ नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच" आदि वाणी लिखी तख्तियां लेकर शोभा यात्रा में चल रहे थे तथा संत शिरोमणि रविदास की जय-जयकार के नारे लगा रहे थे इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर अनुयायियों द्वारा स्वागत व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किये गये।

शोभायात्रा के सफल संचालन में कार्यकारिणी के अध्यक्ष  सुरेन्द्र सिंह एड०, महासचिव  शीलान्कुर केन, कोषाध्यक्ष सुमन बौद्ध, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एड०, संरक्षक  शेर शिंह, रामेश्वर दत्त, डा० चरण सिंह, अशोक संत, जयवीर सिंह, बालक राम बौद्ध, आर०पी० सिंह, जय प्रकाश आजाद, रतन सिंह, संजीव बखारवा, संगीत लता केन, सिकंदर यादव, कर्मवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, लोकेश कुमार, पधाधिकारिगण तरंग बौद्ध, तरुण कुमार, नानक चन्द भारती, गौरव बौद्ध, जुगनू गौतम, मनोज अंटानी, सी०पी० सिंह, तौशिक कर्दम, प्रवेश कुमार, सुंदर पाल गौतम,बीना गौतम, रीना बौद्ध, बिमलेश बौद्ध, शारदा सिंह, अमरीश कौर, सुष्मेश कुमार, रिंकू सुहेरा, ललित सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा, विपिन केशरी, प्रीति वर्मा, सुषमा गौतम, मीनाक्षी गौतम, आदि अनुयायी एवं समाज के बुद्धिजीवी शामिल हुए।
Previous Post Next Post