रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मृदुल भासी ,समाज के शुभ चिंतक माँगे राम त्यागी ( क़ुतुब पुर ) ने डॉ बीपी त्यागी से शिष्टाचार भेट की। उसमे बीजेपी के त्यागियों को पार्टी में अच्छा पद न मिलने पर चर्चा की गई। साथ ही साथ हम लोगो को जो बहुत लाभ मिलना चाहिये वह हर बिरादरी से कम है। माँगे राम ने किसान आंदोलन को लेकर भी किसानों की माँगो को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई।
यह ऑपचारिक मीटिंग पूरे त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज को एक जुट होने का आहवान किया व बीजेपी को पश्चिमी यूपी में कड़ी टक्कर देने की बात कही। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17% त्यागी अपने समाज को आने वाले इलेक्शन में एक जोड़ने के साथ साथ समाज में फैली असुरक्षा को दूर करेंगे व पुलिस का त्यागियों के ऊपर अत्याचार का विरोध करेंगे। माँगे राम व डॉ त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन प्रतिनिधिओ के रविये से भी परेशान है। कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि हमारी समव्स्याओ को नहीं सुनता है। जो उनका एंटीडेमोक्रेटिव रवैया है ।