रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा प्रदेश अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने बताया कि एमएसएमई पर जो कानून लागू किया जा रहा है उस कानून से व्यापारियों में भय एवं ब्रह्म का माहौल बना हुआ है। इस कानून से नातो केवल व्यापारियों का नुकसान होगा एवं व्यापारियों के ऊपर जीएसटी इनकम टैक्स के अफसर द्वारा उत्पीड़न बढ़ेगा यह कानून व्यापार एवं व्यापारियों के अहित में सरकार बहुत जोरों शोरों से लाना चाहती है और वह यह दिखाना चाहती है कि उसमें व्यापार को ठीक कर दिया है। परंतु इस कानून द्वारा स्थिति बिलकुल विपरीत होती जाती नजर आ रही है। सरकार इस कानून के तहत केवल और केवल अपनी जेब में भरने का प्रावधान बना रही है।
उन्होंने कहा कि हम एक व्यापारिक राष्ट्रीय संगठन होने के नाते इस कानून का विरोध करते हैं। और इस कानून पर एक पुनः संशोधन करने के लिए एक व्यापारियों और हमारे संगठन के कुछ व्यक्ति विशेष एवं अफसर की एक कमेटी की मांग करती है जिसके द्वारा व्यापारियों का हित एवं एक स्वच्छ वातावरण व्यापारियों के लिए तैयार हो सके।