सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- अमित शाह क्या pok को जोड़ने के बाद सीएए के दायरे में लायेंगे ??
-क्या आर्टिकल (14) अनुच्छेद 14 के तहत राज्य, भारत के राज्यक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। यह अधिकार नागरिकों तथा विदेशियों के साथ-साथ कंपनियों जैसे कानूनी व्यक्तियों को भी प्रदान किया गया है।) को संविधान से हटा दिया जाएगा जो हर नागरिक को भारतीय सीमा में समानता का अधिकार देता है ?
-एक पारसी जो इज़राइल से आता है ऊसे नागरिकता नहीं दी जाएगी ?
-अगर कोई बच्चा भारत में अबैध तरीक़े से रहने वाले नागरिक जैसे सीमा हैदर के गर्भ से पैदा होता है तो उसको भारत की नागरिकता दी जाएगी या नहीं ??
अगर कोई बच्चा हिजड़ा है जिसको ऊस कम्युनिटी को बिना माता पिता की जानकारी के दे दिया जाता है ,तो क्या उसको सीएए नागरिकता देगा ??
अगर माता पिता दोनों बंगला देश से बॉर्डर क्रॉस करके भारत में आकर बच्चा पैदा कर लेते है ,तो क्या वह पैदा हुआ बच्चा भारत का नागरिक होगा ।?? बच्चे के माँ बाप भारत में अवैध तरीक़े से आये लेकिन बच्चा नहीं ।
क्या यह क़ानून असम , मेघालय ,मिज़ोरम व त्रिपुरा के ट्राइबल्स के लिए लागू होगा ।
मेरे हिसाब से इस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।