◼️सभी का पंचशील पटका पहनाकर किया स्वागत



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने किया समस्त कार्यकारिणी का गठन। सभी कार्यकारिणी सदस्यों का पंचशील का पटका पहनाकर  स्वागत किया गया।समिति पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष : एल.के. आनन्द एड., संघरतन बौद्ध, राहुल पार्षद (मुलायम), प्रवीन लोहा मण्डी, रजनीश जाटव (चिकन वाले), दीपक गौतम (गुल्लू), शेखर डांगी, विजय कुमार मोहित सूद, नितिन केन एड,, अमित कुमार गौतम, संजय कुमार एड., प्रवेश कुमार, संतोष कुमार (वरूण), बिजेन्द्र कुमार (एड.) सचिव : मुरली सिंह, कमलेन्द्र गौतम, सुरेश कुमार (एड़), महेश कुमार (एड.), बिट्टू प्रधान शोभा यात्रा प्रभारी : राजेन्द्र बौद्ध, लोकेश बौद्ध, जितेन्द्र बौद्ध, गौरव गौतम, सलेक चन्द (एड.) प्रचार सचिव : उदय गौतम, सुखपाल, रामकिशोर, शीशपाल सिंह, अमित गौतम (बाईक श्रृंगार)

मिडिया प्रभारी: मनोज अंतानी, राहुल नागपाल, सुशील गौतम, देवेन्द्र गौतम (हिसाली) जुगनू गौतम, सुन्दर पाल
मेला प्रभारी : सुभाष चन्द, कुलदीप बौद्ध, अमित जाटव, गौरव तोमर, रोहित शेट्टी, दीपक आर्ट रहे।और महिला कार्यकारिणी सदस्य शारदा सिंह, शकुंतला दयाल, मीनाक्षी सिंह, विपिन केसरी, सुमन बौद्ध, पूनम बौद्ध, रीना बौद्ध, सुचित्रा सिंह एड० जगरोशनी, मनीषा सिंह, राजेश्वरी बौद्ध, पिंकी बौद्ध, प्रीति गौतम, ललिता बौद्ध, द्रोपदी, सरला सरन, सुमित्रा बौद्ध अमृत कौर, सविता गौतम, विनीता, नीतू गौतम, शारदा बौद्ध, कुसुम सिंह, रजनी बौद्ध, गीता बौद्ध, ममता अम्बेडकर धर्मवती, मोनिका, नेहा, विमला, बबीता धिंगान, प्रीति, रिंकी बौद्ध, रेशमा, कुसुम पन्ना, ज्योति (घूकना), अनुराधा रही। समिति अध्यक्ष ललित दास ने महासचिव राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, और लेखा परीक्षक विक्की (बिल्लू) के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया। 

और कहा कि हम सबको मिलकर और  सभी को साथ लेकर तीन दिन के इस भीम मेले को भव्य और ऐतिहासिक बनाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर. पी. सिंह, हरस्वरूप ठेकेदार,महेश वर्मा एडवोकेट, हरीश कुमार हितैषी, लक्ष्मणसिंह, आनंद सिंह चंद्रेश एडवोकेट, हरि दत्त जाटव पूर्व पार्षद, ओमकार पहलवान केशव आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post