रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉo भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस पर रविवार को वेव सिटी गाजियाबाद में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में नौजवान, बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं ने सक्रियता के साथ भाग लिया। जोर शोर से बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए। रैली इस्कॉन चौक कैनाल वाक गेट सेक्टर 5 से सामुदायिक केंद्र सेक्टर 3 तक पहुंच कर समाप्त हुई। तत्पश्चात सामुदायिक केंद्र में बाबा साहब का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाबा साहब के सम्मान में दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ ख़ेम चन्द ने बुद्ध वंदना से करते हुए स्वागत संबोधन किया । अजयपाल भारती ने संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जिसे सभी ने दोहराया।
जन्म दिवस समारोह को मनोज कुमार कर्दम, दीपक भारती,अजय प्रधान, सोनू प्रधान, पंकज कुमार, डॉक्टर बसंत कुमार, बिमलेश बचन सिंह,भावना, पार्षद पवन गौतम, आर पी सिंह आदि ने संबोधित किया। समारोह में बच्चों ने भाषण, कविता,गायन, प्रस्तुत किया। आरबीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित गीत पर नृत्य भी पेश किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। बीच बीच में से बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी पूंछी गई जिसके जबाव पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बाबा साहब की जीवनी नामक पुस्तक सभी को वितरित की गई। नारी के जीवन की दुश्वारियों पर आधारित एक पेंटिंग और लॉक डाउन की कठिनाईयों पर आधारित एक पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। डॉक्टर कनक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रभावी मंच संचालन राहुल गौतम ने किया। बाबा साहब के जन्म दिवस पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम भीम कीर्ति परिवार वेव सिटी गाजियाबाद के साैजन्य से आयोजित किया गया।