रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- पिछले 9 वर्षों से कान के ऑपरेशन व बधिरता निवारण भारत व संसार में नंबर वन रही है अवेकनिंग इंडिया फाउंडेशन।
आपको ज्ञात होगा कि हर्ष ईएनटी अस्पताल व अन्य अस्पतालों के साथ मिलकर अवेकनिंग इंडिया संसार की पहली एनजीओ बन गई है। किसी भी एनजीओ ने आज तक जेल में ऑपरेशन नहीं कराये है।
वही अवक्निंग इंडिया फाउंडेशन पिछले। 9 साल से लगातार जेल में ऑपरेशन करा रही है। इस साल तो 111 से ज्यादा कान के पर्दे के ऑपरेशन बनाकर अवेकनिंग इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बल्कि ग़ाज़ियाबाद को वर्ल्ड का नंबर वन शहर बना दिया।