सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल में रेबीज की वैक्सीन नहीं लग रही है सीरम पिछले 3 साल से नहीं लग रहा है ,आज जब एक सोशल एक्टिविस्ट ने एमएमजी अस्पताल में कुछ मरिजो से बात की तो पाया कि 5 vaccines के बजाय सिर्फ़ 3 वैक्सीन लगाई जा रही है और सीरम तो इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। कम वैक्सीन लगना व सीरम कैटोगरी ३ में न लगना जानलेवा है । 

उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक केस प्रवीण (ph no-9716809212) है। जो 10 दिन पहले एमएमजी अस्पताल पहुँचा था। आज उसका हाथ सूजा हुआ है और वह काटना पड़ सकता है। जब एक सीनियर पत्रकार सीएमओ से बात करते है तो उनको बोल दिया जाता है कि आप सीएमएस से बात करिए। सीएमएस का जवाब है कि सीरम लगना हैं या नहीं वह हम देखेगे आप नहीं। लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ चल रहा है।
Previous Post Next Post