रिपोर्ट :- जय कुमार
आगरा :- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के लिए विगत 9 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर की एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र संस्था एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आगरा के सूरसदन स्थित ऑडीटोरियम हॉल में किया गया। जिसमें 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक एवं 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में आगरा के एएसपी आदित्य कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एएसपी के अलावा मंगलायतन यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी एवं समाचार पत्र के सम्पादक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्टजनों द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित अभिभाावकों को सम्बोधित भी किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में जहां शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, तो वहीं आगरा के श्रीमती बैजन्ती देवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों जिसमें रिदिमा, निधि सिंह सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से अवगत कराया।