रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का जन्म दिन आज धूमधाम से मनाया गया। उनके समर्थकों द्वारा आज कई स्थानों पर केक काटा गया और अनेकों जगह ठंडाई का वितरण किया गया। जबकि स्वयं कैप्टन विकास गुप्ता ने अपने साथ के अपनी मूल रेजिमेंट 109 इंजीनियर रेजिमेंट के सैन्य अफसरों, जवानों व उनके परिवार के बीच जन्म दिन मनाया।
शहर की सबसे व्यस्ततम अम्बेडकर रोड पर किराना मंडी के पास कैप्टन विकास गुप्ता के प्रतिनिधि विपुल अग्रवाल ने ठंडाई का वितरण किया। राकेश काका और पंकज त्यागी, अतुल आनंद गुप्ता, अरुण गुप्ता, मनीष भार्गव व अंकुर गोयल के साथ साथ अन्य लोगों ने भी उनका सहयोग किया।
इसके अलावा खोड़ा कालोनी में राकेश गुप्ता, रामकुमार व राम मोहन गुप्ता ने कई स्थानों, एबीईएस कालेज पर सलमान, वसुन्धरा वैशाली में विपिन भारद्वाज व सौरभ पांडेय, डासना में उस्मान चौधरी व डा0 सौलख पाशा और मसूरी में निजामुद्दीन सैफी के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी कैप्टन विकास गुप्ता के समर्थकों द्वारा ठंडाई का वितरण किया गया।