सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- दूसरा डीएस इंटर अकैडमी अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल डीएस समृद्धि इलेविन व डीएस आरूष इलेविन के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में डीएस समृद्धि इलेविन ने 2 विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट जीत लिया। टीम को जब जीत मिली, तब 1 गेंद ही शेष रह गई थी। टूर्नामेंट का फाइनल डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें डीएस आरूष इलेविन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। 27.1 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गई। आराध्य गुप्ता ने 31, शौर्य प्रताप सिंह ने 29 व दिव्यकरण सिंह ने 17 बनाए। ऋषभ सैनी, अर्पित शर्मा व आर्यन जैन को 2-2 विकेट मिले। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस समृद्धि इलेविन के 6 विकेट 68 रन पर ही गिर गए। सातवें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप हुई। उसके बाद अर्पित शर्मा व विदित कसाना ने 9 वें विकेट के लिए अटूट 29 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को 1 गेंद शेष रहते जीत दिलाने के साथ टूर्नामेंट का विजेता भी बना दिया। टीम ने 29.5 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाकर जीत प्राप्त की।  आरव खन्ना ने 3 व आरूष कसाना ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषभ सैनी को दिया गया।
Previous Post Next Post