रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अपने देश के लिए सर्वस्त्र दान करने वाले महाराणा प्रताप की सहायता हेतु भामाशाह ने जिस तरह से देश की रक्षा के लिए सब कुछ दान कर दिया। उनके जन्म दिवस को उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के क्रम में 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन गाजियाबाद के राज्य कर कार्यालय राजनगर के सभागार में अपर आयुक्त दिनेश कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश में मनाया जा रहा है, इसमें गाजियाबाद जनपद के सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारीयों और व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि अपर आयुक्त दिनेश कुमार मिश्रा के अनुसार गाजियाबाद जनपद में सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। व्यापार मंडल की ओर से अतुल कुमार जैन ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि यह व्यापारियों का सम्मान बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कार्य है।