रिपोर्ट :- जय कुमार
आगरा :- ब्लॉक बरौली अहीर के अंतर्गत गांव नौबरी स्थित हरिओम शिक्षालय बाल वाटिका स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक्स्ट्रा एजुकेशन एंड योगा समर कैंप का समापन आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ योगाचार्य श्री राजेश धनकर के मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं को योग कराने के साथ हुआ। बता दें कि इस तीन दिवसीय योगा समर कैंप में योगाचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को एक दर्जन से अधिक योग क्रियाओं का प्रतिदिन अभ्यास कराया गया।