रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राजस्थान सहित कई प्रदेशों मे भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए व एनडीए सरकार के गठन के लिए पूर्व सांसद अलवर व विधायक तिजारा (राजस्थान) व मठाधीश अस्थल बोहर मठ, रोहतक(हरियाणा) योगी बाबा बालक नाथ को वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय व युवा भाजपा नेता व निदेशक श्रीराम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद सौरभ यादव ने अपनी टीम के साथ पटका पहनाकर, मिठाई खिलाकर व पुष्पगुछ भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की वह आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अवसर पर साथ ही आलमपुर मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ व योगी श्रद्धा नाथ का भी स्नेह पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से रामप्यारे यादव, नवीन यादव, राजेश यादव, शिवरतन यादव, सुभाष भगत आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।