रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- संसद भवन में लोकसभा के सांसद की शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन की जय के नारे लगाने की हम घोर निंदा करते हैं और भर्त्सना करते हैं और केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि उनकी संसद की सदस्यता समाप्त की जाए और बर्खास्त किया जाए यह संसद की गरिमा के विरुद्ध किया गया कृत्य है इससे गाजियाबाद के आमजन की ही भावनाओं को नहीं संपूर्ण भारतवर्ष के नागरिकों को ठेस पहुंची है।
अतुल जैन ने कहा कि यह देश के विरुद्ध किया गया कृत्य है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। भारतवर्ष का संसद एक मंदिर के समान है जिसमें सभी नतमस्तक रहते हैं और भारतवर्ष के विकास के लिए आमजन के हितार्थ यहां पर निर्णय लिए जाते हैं। दूसरे देश के नारे लगाने का हम घोर विरोध करते हैं। आज डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ-साथ काफी संख्या में गाजियाबाद के नागरिकों ने नारे लगाकर भारत माता की जय बोली और ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन की जय बोलने वाले वक्तव्य की घोर निंदा की।