रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति पंजीकृत कवि नगर ने आज प्रातः नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग का उनके निवास स्थान पर जाकर मिठाई खिलाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और उनको समिति का संरक्षक बनने का अनुरोध किया जो उन्होने सहर्ष स्वीकार किया।
जिसमें प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल,महामंत्री भूपेंद्र चोपड़ा,सह मंत्री नवेन्दु सक्सेना,मेला मंत्री तरुण चौटानी,पुनीत बेरी,ऋषि माकड़, देवेन्द्र पाल कौशिक उपस्थित रहे।